Monday, 7 December 2015

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल पाकिस्तान जाएंगी, नवाज़ शरीफ से होगी मुलाकात

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल पाकिस्तान जाएंगी, नवाज़ शरीफ से होगी मुलाकातविदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल पाकिस्तान जाएंगी, नवाज़ शरीफ से होगी मुलाकात

एक तरफ बैंकॉक में भारत और पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की बैठक को लेकर विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में स्‍पष्‍टीकरण की मांग की। वहीं दूसरी तरफ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर कल इस्लामाबाद रवाना हो रही हैं जहां उनकी मुलाकात नवाज़ शरीफ से होगी। वह अफगानिस्तान पर एक बहुपक्षीय सम्मेलन में भाग लेने इस्लामाबाद जा रही हैं।


24px;">नवाज़ शरीफ से मुलाकात की जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई है। उम्मीद जतायी जा रही है कि सुषमा के इस दौरे से भारत और पाकिस्तान के बीच रुकी बातचीत को आगे बढ़ाने में अहम क़ामयाबी मिलेगी।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पेरिस में जब भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने अनौपचारिक तौर पर मुलाक़ात की और रिश्ते को बेहतर करने की बात की तो तो नवाज़ शऱीफ की तरफ से सुषमा स्वराज को हार्ट आफ एशिया कांफ्रेंस में भेजने का ज़िक्र किया गया। मोदी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इससे पहले दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की मुलाक़ात भी हो। ये भी तय हुआ कि उसमें दोनों देशों के विदेश सचिव भी शामिल हों।

क्लिक करें - 'गुपचुप' मुलाकात से सियासत गरम

विदेशमंत्री की इस यात्रा की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी ट्वीट के ज़रिए दी है 'विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, इस्लामाबाद में नौ दिसंबर को आयोजित की जाने वाली अफगानिस्तान पर पांचवीं मंत्रिस्तरीय बैठक 'हार्ट ऑफ एशिया

No comments:

Post a Comment